शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न इंदिरा गांधी के स्मारक पर स्थापित प्रतिमा की स्थापना एवं अजमेर के सुनियोजित विकास में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसलिए मूर्ति के अनावरण एवं जनसभा को कामयाब करना हर कांग्रेसी कार्यकर्ता की नैतिक जिम्मेदारी है। इस को सफल बनाने में सभी को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा इसमें निष्क्रियता किसी स्तर पर नहीं होनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के मुताबिक शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन शनिवार को पटेल मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की सोमवार को प्रस्तावित अजमेर यात्रा को लेकर आहूत शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ब्लॉक, अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों की बैठक में बोल रहे थे कि कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया कि सोमवार को मोइनिया इस्लामिया मैदान पर आयोजित होने वाली जनसभा में विभिन्न धर्मों के धर्मावलंबियों से सचिन पायलट का स्वागत एवं धन्यवाद करवाया जाएगा।