दो माह के बिजली पानी बिल को स्थगित नहीं माफ किया जाए- सांसद दीयाकुमारी
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिल को दो माह तक स्थगित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि ऐसा करना न्यायोचित है, लेकिन स्थगित करने से जनता पर आर्थिक भार बढ़ जाएगा वहीं दो माह की स्थगित राशि को एकमुश्त जमा करवाना मुश्किल कार्य हो…